Pf ek invest hai jo ki koi company me jo employee kam karte hai unki salary ka kuch percentage debit kar diya jata hai jise hum pf bol saktee hai.
Epfo एक भारत सरकार की बहुत अच्छी स्कीम है।जिससे पब्लिक को बहुत राहत मिलती है। समय के हिसाब से epfo भी अपने आप को बदलती रहती है। पहले पीएफ offline निकलता था जिसके चलते employee को बहुत बार अपना ड्यूटी छोड़ कर पीएफ ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे।लेकिन अब पीएफ में बहुत बदलाव आ गया है जिससे पब्लिक को बहुत राहत मिली है ।
पीएफ़ निकलना बहुत ही आसान है।आप दुनिया के किसी भी कोने में हो आप अपना पीएफ़ निकाल सकता है। आपको कही जाने की जरूरत नही है।
तो चलिए मैं आपको बता देते हैं कि कैसे निकलेगा आपका पीएफ़ । आप आपके पास एक स्मार्टफोन होगा और फ़ोन में एक ब्राउज़र होगा । बस आपको यहाँ epfo लिखना है और आपके सामने एक इंटरफ़ेस खुलेगा जिसमे सेकंड नंबर पर Uan लिखा होगा आप uan पर क्लिक करोगे।फिर उसके आगे एक पेज खुलेगा जिसमे uan no. और पासवर्ड मांगेगा।जैसे ही आप detail को भोरोगे ओर submit बटन पर क्लिक करते ही आपकी सारी details एक पेज में आपके सामने आ जायेगा। उस पेज पर ऊपर साइड में एक menu होगा और उस menu में एक ऑनलाइन सर्विसेज होगी आपको ऑनलाइन सर्विसेज पे क्लिक करना है।फिर आपकी बैंक एकाउंट डालना है यदि बैंक एकाउंट नंबर वेरीफाई हो जाएगा।इसके बाद आप अपना सारी details fill करके सबसे अंतिम में reguest aadhar otp लिखा होगा । आप इस पर क्लिक करके आधार otp आएगा उस otp को उस फॉर्म में डालने के बाद आपका फॉर्म epfo portal पर submit हो जाएगा और कुछ ही कार्यकाल दिवस में आपका पीएफ़ आपके बैंक खातों में आ जाएगा।
भारत सरकार श्रमिक विभाग द्वारा चलाया गया epfo की स्कीम में श्रमिकों को भिन्न भिन्न फायदे है । पीएफ़ अंशदान के बहुत सारे फायदे है जैसे कि
जब हम किसी भी प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं और काम करते हुए कम के कम 180 दिन पूरा होने के बाद या 180 दिन कार्यकाल पूरा होना चाहिए। छह महीने के बाद आप कंपनी में काम करते हुए भी निकल सकते है या फिर आप कंपनी छोड़ने के बाद आप अपना पूरा पीएफ़ निकाल सकते है।
Epfo के नियम के अनुसार, जिस कर्मचारी का180 दिन पूरा हो गया है वह अपना पीएफ़ निकल सकता है।पीएफ़ निकालने के लिए 3 महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
जो भी कर्मचारी अपना पीएफ़ निकालना चाहता है उनके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ कोई सरकारी या प्राइवेट बैंक का सेविंग बैंक एकाउंट की जरूरत होती है।
NOTE:- यदि आप चाहते है कि वगैर कही जाए पीएफ़ निकलना है तो आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना बेहद जरूरी है।
भारत मे बहुत सी कंपनिया अपना अपना बिज़नेस को आगे लेके जा रहे है। इन कंपनियों में कुछ कर्मचारी भी कर रहे होते है। ये कंपनियां epfo से रजिस्टर्ड होते है और कुछ रजिस्टर्ड नही होते है। इन कंपनी में पीएफ़ kyc से रिलेटेड लोगो को कुछ प्रॉब्लम भी होती है।यदि कंपनी आपकी पीएफ़ किसी नही कर रही है तो आप पीएफ़ ऑफिस जाकर kyc का फॉर्म भर के आप सबमिट कर दीजिए आपकी किसी हो जाएगा।
या फिर कंपनी मना कर रहे है तो epfo की एक GREVIENCE PORTAL है आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते है।इसमें सरकार कुछ एक्शन ले सकता है तो पहले HR विभाग से बाद कर ले अच्छा होगा।
आप अपना पीएफ़ऑफलाइन भी निकाल सकते है।भारत सरकार ने इसकी भी सुविधा कर्मचारियों को दिया है।तो चलिए आपको बताते है कि आप ऑफलाइन पीएफ़ कैसे निकाल सकते है।तो सबसे पहले आपको जहाँ आप काम करते है उस राज्य के EPFO ऑफिस जाना होगा और वहाँ से आपको पीएफ़ का फॉर्म मिल जाएगा।फॉर्म मिलने के बाद आपको अपना ओर अपने कंपनी कि कुछ डिटेल्स भरना है।फॉर्म भरने के बाद अपने कंपनी के HR मैनेजर से सिग्नेचर और मुहर लगवा के फिर से आपको EPFO ऑफिस में जमा करना होगा। और पीएफ़ आपके भारतीय सेविंग बैंक एकाउंट में आ जायेगा
क्या आप जानते है आपके वेतन का कितना प्रतिशत पीएफ़ एकाउंट में जमा होता है।?
तो चलिए जानते है किसी भी कंपनी का कोई भी कर्मचारी का वेतन का 12 प्रतिशत आपके पीएफ़ एकाउंट में जमा किया जाता है।साथ मे ही ESI भी कटता है जो कि आपके वेतन का 0.75 प्रतिशत कटता है।
यदि आपके पास uan no. नही है या आपको मिला नही या कही खो गया।कोई बात नही परेशान होने की कोई जरूरत है क्योंकि epfo ने ऐसी सुविधा कर्मचारियों को दे रखा है जिसके जरिये आप अपना uan no. घर बैठे निकाल सकते हैं । epfo portal पर uan सेक्शन में आप पेज को डाउन कीजिये और आपको एक Know your Uan दिखेगा । आपको उस पर क्लिक करना है फिर उसके बाद आपका मोबाइल नंबर डालना है और captcha को लिखना होगा फिर submit कर दीजिए आपके मोबाइल फ़ोन पर एक otp आएगा इस otp को डालने के बाद आगे कुछ डिटेल्स आधार कार्ड के related और आपका Uan no. आपके सामने नोटिफिकेशन के रूप में आएगा।
FOUR EASY STEPS TO KNOW YOUR EPF ACCOUNT BALANCE
Epfo ने employee के सुविधा के लिए चार आसान सा तरीका जारी किया है। जिसके जरिये आप अपने घर बैठे pf balance check कर सकते है ।
epfo के इस मेंबर पोर्टल जाने के बाद आपकी पीएफ़ log in के बाद जो पेज खुलेगा उस पेज के उपर की साइड में आपको ऑनलाइन सर्विसेज दिखेगा जब आप इस ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करोगे तो वहाँ 3 नंबर पर claim status लिखा होगा। आप इस claim status पर क्लिक कर के आप अपना पीएफ़ में भी claim के लिए दावा किया है वो आप यहाँ से देख सकते हैं ।
अपने पीएफ़ एकाउंट की कोई भी एक्टिविटी करने के लिए Uan no. होना बहुत जरूरी है। इसके बाद Uan के मदद से हम पासवर्ड बनाते है जो कि log in के समय पासवर्ड डालना पड़ता है। यदि किसी स्तिथि में आप अपना पीएफ़ एकाउंट का पासवर्ड भूल गए तो आप log in नही कर सकते हो।
पासवर्ड भूल जाने के बाद नया पासवर्ड के दो तरीके होते है।
पीएफ़ एकाउंट की पासवर्ड बदलने के लिए सबसे
पहले आपको epfo portal पर log in वाले सेक्शन में जाना है फिर आपको uan पासवर्ड के नीचे forgot password दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है और आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको uan no. और captcha डालने के बाद आपको सबमिट कर देना है।सबमिट करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या uan में रजिस्टर्ड नंबर है आपके पास यदि है तो 'yes' पर क्लिक करना है यदि नही है तो 'no' पर क्लिक करना है उसके बाद submit कर देना है। यदि आपने yes को क्लिक किया है तो आपके uan रजिस्टर्ड नंबर पर एक otp आएगा तो इस otp को डाल के सबमिट कर देना है फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे पहले current पासवर्ड डालना है आगे नया पासवर्ड डालना है। और सबमिट कर देना है।और आपका पासवर्ड बदल जायेगा।
और यदि आपने आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नही है तो आप no पर क्लिक करना है और सबमिट कर देना है । सबमिट के बाद के आपका आधार या पैन कार्ड का डिटेल्स भरना है।आपकी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपका नया पासवर्ड बनाने का पेज खुल जाएगा और आप यह नया पासवर्ड बना सकते है। ये तो पहला तरीके था जिससे आप अपना uan का पासवर्ड बदल सकते है।
दूसरा तरीके यह है कि आपको उसी तरह से epfo पोर्टल पर log in करना है और आपको menu में एकाउंट सेक्शन में जाना है और चेंज पासवर्ड पर क्लिक करना है और यह पर पुराना पासवर्ड डालना है और फिर नया पासवर्ड ड़ालने के बाद सबमिट कर दे।आपका uan पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
यदि कंपनी पीएफ़ में कंपनी छोड़ने की तारीख़ नही डाल रहा है तो यह काम आप खुद ही कर सकते हैं।आप को कही जाने की जरूरत नहीं है।बस आप अपना फोन ले और google में Search पर क्लिक करके epfo लिख कर search करे । उसके बाद log in करने के बाद आप home को क्लिक करे फिर manage सेक्शन में exit को क्लिक करें उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा उस पेज में आपको जिस कंपनी का छोड़ने की तारीख़ डालना है उसका details दिखेगा।जिस कंपनी का रिजाइन लगाना है उसे सेलेक्ट करे सेलेक्ट करने के बाद छोड़ने की तारीख को सेलेक्ट करे । इसके बाद request otp को क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से Registered मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा उस otp आप को डालना है फिर conform पर क्लिक करें । और आपकी कंपनी में आपका Resign होगा जाएगा।
जब कोई कंपनी अपना काम कराने के लिए या buyer के जो orders होते हैं उनको पूरा करने के लिए कंपनी कुछ लोगो को भर्ती करते है और उन लोगो महीने के हिसाब से वेतन दिया जाता है। जब कंपनी वर्कर को वेतन देता है तो भारत के श्रम विभाग के नियम के अनुसार उनके वेतन में से 12% पैसा काट लेते है जिसे हम पीएफ़ के नाम से जानते है। जिस कर्मचारी का पीएफ़ काटा जाता है उनके नाम से पीएफ़ में एक एकाउंट बनाना पड़ता है।इसे univarshal account number (Uan) बोलते है।
आपने बिल्कुल सही कहा आप खुद ही अपने पीएफ़ एकाउंट में नाम, जन्मतिथि, और मोबाइल नंबर करेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी।जैसे कि school marksheet, मेडिकल कार्ड, या फिर कोई government approved दस्तावेज जिसमे वो सारे detail हो जो आप change करना चाहते हैं।
आपने मोबाइल फोन पर गूगल में epfo search करे इसके बाद आप login करे । log in करने के बाद आपका पीएफ़ अकॉउंट का सारा personal information आएगा।और सभी के सामने एक पेन का निसान आएगा आपको इस पेन पर क्लिक करे और आपका नाम, जन्मतिथि और जो आपको change करना है वो आप यहाँ से कर सकते हैं।
अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा कंपनी में काम कर रहे लोगो के लिए बहुत ही अच्छी खबरी आया है।जो कर्मचारी कम्पनी में काम करते है उनके लिए ये बहुत खुसी की बात है। कंपनी की जो बेसिक भत्ता है उसे बढ़ाने की बात चल रहा है श्रम विभाग के बीच। जिस दिन इसकी मंजूरी मिल जाएगी तो कर्मचारी की take home सैलरी बढ़ जाएगा।
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.